इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट स्पर्धा के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर की संभावित सीनियर टीम घोषित
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आगामी माह 8 मार्च 2022 से सीनियर इंटर डिस्ट्रीक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना है। उक्त आयोजन के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा सीनियर टीम का ट्रायल 12 फरवरी को शहर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कराया गया। संघ द्वारा आयोजित सीनियर ट्रायल में अधिक संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सीनियर टीम का चयन के लिए चयनकर्ता के रूप में टी साई कुमार, देवेंद्र सिंह, राजेश शुक्ला और कमल घोष थे। सेलेक्टर्स ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया। क्रिकेट संघ बिलासपुर की संभावित सूची शामिल खिलाड़ियों के नाम है
अभिजीत तह, आशीष पांडे, मयंक यादव ,सुयश वस्त्र कार, सलमान खान, उत्कर्ष जैस्वाल ,जी श्रीकांत, शिवा गणेश, शिवम कुमार यादव,रोहित नेतानी , सनी पांडे ,अनुराग मिश्रा, मयंक सोनकर, अल्तमश खान, नावेद अली ,मोहम्मद इरफान, आशुतोष जाधव, अनुज सिंह, योगेश दिवाकर, उमंग गंदे, कंचन श्रीवास्तव, आनंद पासवान, ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रथम सिंह, हर्षित जायसवाल, प्रभब्ध वर्मा, वैभव विशेष, अतुल शर्मा, राज चौधरी, दीपक बघेल, शुभम यादव, शेख साहिल, आसिफ अली, अकाश खन्ना, मोहम्मद शाहनवाज, वासुदेव बरेट, हर्ष राठौर, इम्तियाज अली, स्नेहिल चड्डा, अब्दुल समद, मयंक भोसले, फैजल खान, गौरव यादव, हिमांशु गोयल, आशुतोष कश्यप, शुभम सिंह ठाकुर, परिवेश धार, मोहम्मद शाहबाज हुसैन हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को 15 फरवरी दोपहर 3:00 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में उपस्थित होना है तत्पश्चात क्रिकेट संघ बिलासपुर का 25 दिनों का कैंप प्रारंभ होगा। इस चयन प्रक्रिया में बिलासपुर की दोनों ही टीमों का चयन किया जाएगा जिसमें बिलासपुर सीनियर और बिलासपुर ब्लू के नाम से होगा दोनों ही टीमों में खिलाड़ियों का सूची तैयार कर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर प्रेषित किया जाएगा और उन्हीं खिलाड़ियों में इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 8 मार्च में सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें 9 टीम भाग लेंगे। दो ग्रुप ए और बी के रूप में बनाया गया है ग्रुप ए में बिलासपुर सीनियर और ग्रुप बी में बिलासपुर ब्लू हैं, जिसमें बिलासपुर सीनियर की टीम 8 मार्च को बीएसपी के मध्य खेलने उतरेगी वहीं दूसरा मैच 13 मार्च को दुर्ग के साथ और तीसरा मैच 21 मार्च को प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जाएगा। ग्रुप बी में बिलासपुर ब्लू का पहला मैच 8 मार्च को राजनांदगांव दूसरा मैच 13 मार्च को रायपुर और तीसरा मैच 21 मार्च को भिलाई के मध्य खेला जाएगा। सभी मैच चार दिवस में खेला जाएगा। क्रिकेट संघ बिलासपुर सीनियर ट्रायल के दिन मैदान में क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, भूपेंद्र पांडे, प्रवीण कुमार, अपूर्व भंडारी, शेख अल्फ़ाज़, शब्बीर अली रिजवी,अभिषेक सिंह, अभिनव शर्मा, महेश मिश्रा और सोनल वैष्णव उपस्थित थे। उक्त सम्पूर्ण जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया
Good luck Bilaspur