राज्य सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा का समापन, खिताबी मुकाबले में धनंजय 6.5 अंको के साथ शीर्ष पर रहे
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में त्रिदिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन का समापन अग्रसेन भवन पिथौरा में हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष संपत अग्रवाल थे। सभाध्यक्ष के रूप में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज के प्रांतीय सचिव हेमन्त खुटे, विक्की सलूजा , मनमोहन सिंह, रेखराज साहू, पंडित ऋषिकेश शुक्ला ,कोमल महांती , राजा शुक्ला मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि संपत अग्रवाल ने कहा कि नीलांचल सेवा समिति एक सामाजिक सेवा संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रही है। आपके द्वारा खिलाड़ियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी शतरंज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेता है तो नीलांचल सेवा समिति उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा। एस धनंजय को विजेता ट्रॉफी एवं 7000 रुपये नगद राशि, उपविजेता श्रेयांस डाकलिया को रनर ट्रॉफी व 5000 रुपये की नगद राशि तथा तृतीय पुरस्कार 4000 की नगद राशि स्पर्श खंडेलवाल को जिला शतरंज संघ के द्वारा प्रदान किया गया। वहीं नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष संपत अग्रवाल द्वारा अन्य सात खिलाड़ियों के लिए 11000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अन्य पुरस्कृत खिलाड़ियों में पी एन राव, श्रेणिक डाकलिया, वैभव सिंह वर्मा ,ईश्वर लाल पटेल , जे हरिकृष्ण रेड्डी, रजनीकांत बक्शी, विनेश डोलटानी शामिल है । कार्यक्रम का संचालन बीजू पटनायक ने तथा प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।