INTER UNIVERSITY KABADDI UPDATE
अरुणाचल यूनिवर्सिटी को पीटते हुए सीवीआरयू ने बनाई अगले दौर में जगह
डाक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय में आयोजित ईस्ट जोन अन्तर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन आज मेजबान टीम का मुकाबला अरुणाचल यूनिवर्सिटी से हुआ। आज के मुकाबले में दोनों टीम के बीच जबरदस्त कांटे का मुकाबला देखा गया। सीवीआरयू की टीम ५७/२४ के अंको से जीत दर्ज किया। आज के मुकाबलों में ६ टीम विजेता बनी जिन्होंने अगले चरण में जगह बनाई। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की पूर्व में यह प्रतियोगिता ४ जनवरी को सुनिश्चित था जिसमे ३२ टीम भाग ले रही थी लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से प्रतियोगिता को शुरू करने के बाद भी स्थगित किया गया और सभी प्रतिभागियों का सुरक्षित घर वापसी को सुनिश्चित किया गया। श्री शुक्ला ने कहा की टीम मैदान में खेलने के मकसद से आते है अब नए गाइडलाइन में मिले अनुमति से खेल को शुरू किया गया है जिसे पुरे विश्विद्यालय की टीम प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपना प्रयास कर रहे है। आज कुल १३ मैच खेले जाने थे जिनमे ८ टीमों की आपस में भिड़ंत हुई वही ५ टीम को वॉकओवर मिला। आज के मैच में जहां ६ टीम अगले दौर में पहुंची वही अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी की टीम उलटफेर का शिकार होते हुए हारकर बहार हो गयी। अरुणाचल यूनिवर्सिटी, वर्धमान यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल, वीबीएस हज़ारीबाग, और मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी भी अपने अपने मैच हारकर बहार हो गयी।