ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का मेजबानी कर रहा है सीवीआरयू
ईस्ट जोन अन्तर यूनिवर्सिटी पुरुषो का कबड्डी टूर्नामेंट डाक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हुआ. २२ टीमें मैदान में है, जिनमे उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ की टीम शामिल है. प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए विश्विद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी किशोर सिंह ने बताया की ईस्ट जोन में शामिल टीम में से टॉप ४ आगामी २० फरवरी से रोहतक में होने वाले आल इंडिया टूर्नामेंट्स का हिस्सा बनेंगे. विश्विद्यालय कैंपस में खेले जा रहे ये मुकाबलों १४ से १६ फरवरी तक होने है. यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ला खुद एक स्पोर्टिंग पर्सन है, आपके द्वारा पूरी प्रतियोगिता को फ्रंट से लीड किया जा रहा है . किशोर सिंह ने आगे जोड़ते हुए कहा की विश्विद्यालय द्वारा पूर्व में किये गए कबड्डी के व्यवस्थित आयोजन को देखते हुए इस बार भी इंटर यूनिवर्सिटी आयोजन की मेज़बानी करने का मौका विश्विद्यालय संगठन से मिला है. प्रतिदिन सुबह ११.३० तक और शाम को ७ बजे तक मैच खेले जा रहे है. यूनिवर्सिटी द्वारा मैचेस में निर्णायक की भूमिका के लिए राज्य कबड्डी संघ से निर्णायकों की सेवा लिया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी एवं संगठन सचिव जयशंकर यादव साथ ही उप कुलसचिव राकेश मिश्रा के साथ पूरी सीवीआयु की टीम आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा करवा रहे है.