CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा के लिए बिलासपुर संभाग की टीम रवाना
23वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर के लिए बिलासपुर संभाग की टीम आज रवाना हुई। दल प्रबंधक अख्तर खान ने बताया कि 20 से 23 अक्टूबर तक रायपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमे बिलासपुर संभाग से 280 खिलाड़ी व 34 कोच मैनेजर शामिल होंगे.
टीम रवाना होने से पहले संभागीय कार्यालय से सहायक संचालक क्रीड़ा घनश्याम दास गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया और बिलासपुर संभाग के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक लाने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रशिक्षु बैडमिंटन स्पर्धा में पहले दौड़ के मुकाबले हुए संपन्न
इस दौरान वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक साजिद खान, धनीराम यादव, शाबना खान, आनंद सिंह, तूलिका सिंह, कृष्ण पटेल, गीता यादव ,रूपेंद्र सिंह, बलवंत झा, लखन देवांगन ,संदीप गाहिरे मौजूद थे।ज्ञात हो स्पर्धा में बास्केटबॉल 14वर्ष बालक बालिका, हाकी 14 वर्ष बालक बालिका, रोलर स्केटिंग 11,14,17,19 वर्ष बालक बालिका, वेट लिफ्टिंग 17,19 वर्ष बालक बालिका, स्क्वैश 14,17,19 वर्ष बालक बालिका, साइक्लिंग 14,17,19 वर्ष बालक बालिका, सॉफ्ट टेनिस 14,17,19वर्ष बालक बालिका, बॉक्सिंग 17,19 वर्ष बालिका की टीमें भाग लेंगी।