CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ CENTRAL DESK राजनांदगांव के जूनियर वेटलिफ्टरों ने लगातार ग्यारहवीं बार चैम्पियनशीप पर किया कब्जा
कुमारी एकता बंजारे बने जूनियर बेस्ट लिफ्टर ऑफ छत्तीसगढ़
१३,१४ व १५ अक्टूबर में संपन्न हुए २१ वीं जूनियर महिला एवं पुरूष भारोत्तोलन प्रतियोगिता बालोद में सम्पन्न हुई। स्पर्धा के संबध में जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक व जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि व्यायाम शाला के खिलाड़ी एवं नगर के महिला पुरूष जूनियर वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने जिसमें महिला वेटलिफ्टिंग टीम ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और २ ब्रॉन्ज़ मेडल लेते हुए लगातार ११वीं बार जूनियर वर्ग में चैम्प्यिनशीप ट्राफी पर अपना कब्जा कायम रखी.
जूनियर वर्ग के महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी कुमारी एकता बंजारे ने पूरे ऑल ग्रुप में सबसे ज्यादा वजन उठाकर महिला जूनियर बेस्ट लिफ्टर ऑफ छ.ग. का खिताफ अपने नाम की। श्री आजमानी ने बताया कि तीन दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 150 जूनियर महिला एवं पुरूष वेटलिफ्टर एवं 30 कोच मैंनेजर एवं ऑफिसीयल भाग लिये.
शामिल खिलाड़ियो के महिला वर्ग में मानसी यादव, दामिनी सिन्हा, एकता बंजारे, मुस्कान यादव, रिमझिम मैंगी प्रथम स्थानपर रहे. साक्षी राजपूत, नेहा सोनकर, भूमिसिंग द्वितीय स्थान.अंशुल सोनवानी, मुस्कान साहू तृतीय स्थान पर रहे। वही पुरूष वर्ग में रितेश यादव प्रथम, मौलेश यादव-तृतीय स्थान पर रहे. ये सभी खिलाड़ी एन.आई.एस.कोच अजय लोहार के मार्ग दर्शन में अभ्यासरत है।