CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ KAWARDHA DESK अशोका पब्लिक स्कूल की प्रेरणा ने राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में जीता गोल्ड
गोवा में आयोजित तृतीय वेस्ट जोन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा की कक्षा दूसरी की छात्रा प्रेरणा राजपूत ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल एवं कवर्धा नगर को गौरवान्वित किया।
नन्ही बच्ची के इस उपलब्धि से अशोका स्कूल परिवार अत्यंत हर्षित है। उल्लेखनीय है कि बच्ची के पिता आकाश सिंह राजपूत ने कवर्धा में कराटे प्रशिक्षण प्रदान कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल दिलवाया है। ज्ञात हो कोरबा में आयोजित 23वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अलग अलग वर्ग में पदक प्राप्त किया।
कराटे में कक्षा बारहवीं के तोरण साहू ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। और रोशनी बंजारे ने भी गोल्ड मेडल जीती। कक्षा 9वी से अनस खान ने गोल्ड मेडल जीते, कक्षा 10वी से शिमोन जॉय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इनमे से 3 बच्चों तोरण साहू, रोशनी बंजारे तथा अनस खान का चयन एसजीएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हुआ।
बेसबॉल जूनियर बालिका वर्ग में तृप्ति महिलांगे व निकिता नारंग ने सिल्वर मेडल, जूनियर बालक वर्ग कृष सिन्हा, भावेश चंद्रवंशी व सिद्धार्थ सिंह ने कांस्य पदक, सीनियर बालिका वर्ग में हेमू झरिया व डिकेश्वरी जायसवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सॉफ्ट बॉल अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में हर्षवर्धन ने स्वर्ण पदक एवं बालिका वर्ग में स्नेहलता सिन्हा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. सिखवाल ने बताया कि स्कुल में पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति भी विशेष ध्यान दिया जाता है. कोच तथा स्कूल के स्पोर्ट टीचर राजा जोशी तथा मनीष निषाद पूरी मेहनत से खिलाड़ियों को तैयार कर रहे है। सभी बच्चो को स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन तथा सारिका देवांगन साथ ही स्कूल के प्राचार्य डॉ. के. एल. सिखवाल एवं उपप्राचार्य लोकनाथ देवांगन, प्रबंधक सागर नामदेव एवं समस्त अशोका परिवार ने बच्चो को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।