CRICKET BREAKING आईपीएल में आलराउंडर शशांक सनराइज़र हैदराबाद से खेलेंगे
रायपुर के होनहार आल-राउंडर शशांक सिंह सनराइज़र हैदराबाद के लिए खेलेंगे. आईपीएल के मौजूदा ऑक्शन में टीम ओनर्स ने फ़ास्ट गेंदबाज़ो पर भरोसा जताया है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रणजी टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और मध्यम पेस गेंदबाज़ शशांक पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाये है. शशांक फिलहाल गुवाहाटी में रणजी खेल रहे है. आईपीएल में सिलेक्शन के लेकर जब हमारी बात उनसे हुई तो उन्होंने कहा की आईपीएल जैसे बड़े प्रोफेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है. शशांक अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है. छत्तीसगढ़ से शशांक दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जो आईपीएल में अपना जलवा बिखेरेंगे. छत्तीसगढ़ से खेलने वाले उन तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए भी इस तरह के प्रोफेशनल मंच पर राज्य के खिलाड़ी के खेलने से उनके मोरल और कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाएगा.