कबड्डी के दाव पेंच में विपक्षी टीम को धूल चटाया महामाया आईटीआई के खिलाड़ी
महामाया आईटीआई में चल रहे वार्षिक खेल कूद सप्ताह में आज कबड्डी के खिलाड़ियों ने दम खम दिखाया. कबड्डी में छै टीमों ने हिस्सा लिया जिनके बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. कबड्डी में कई ऐसे खिलाड़ी आज के मुकाबले में शामिल थे जिन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओ में भाग ले चुके है. संसथान की ओर से जानकारी देते हुए पीएस राठौर ने बताया की कबड्डी में विजेता टीम का नेतृत्व संदीप राजपूत ने किया वही उपविजेता रही टीम के कप्तान हिमांशु मानिकपुरी थे. श्री राठौर ने बताया की सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना से खेलते हुए शानदार परफॉरमेंस दिखाया. विजेता टीम में दीपक कश्यप, गजेंद्र, शुभम, हेमंत, रविश, यतीन्द्र, एवं मनीष मिरि रहे. संसथान के संचालक एसएल साहू ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया. प्रतोयोगिता को सफल बनाने में संसथान के कर्मचारी जिनमे राजेश साहू, मनोज कुमार, ज्ञानचंद, ज्ञानेश्वर, ठाकुर सिंह, अरुण कुमार, श्रीमती सरिता साहू आदि कर्मचारियों ने विशेष सहयोग किया.