छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर शतरंज स्पर्धा जारी
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में महासमुन्द जिला शतरंज संघ एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त संयोजन में आयोजित स्व. मां शांतिदेवी बंसल की स्मृति में छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस के अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में शहीद स्मारक समिति के गुरदीप सिंह चावला एवं रितेश महांती मंचासीन रहे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव हेमन्त खुटे व महासमुन्द जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू भी मौजूद थे । मुख्य अतिथि ने स्व. शांतिदेवी बंसल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। स्पर्धा के तीसरे चक्र प्रारंभ करने की घोषणा रितेश जी ने डायस से करते हुए स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।