(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK हरिशंकर शुक्ल कॉलेज के खिलाड़ी फाल्गुनी ने जीता सिल्वर
21वी जुनियर महिला/पुरूष भारोत्तोलन प्रतियोगिता १३,१४ और 15 अक्टूबर को बालोद में संपन्न हो रहा है. स्पर्धा में पंडित हरिशंकर शुक्ल महाविद्यालय के बीपीई प्रथम ईयर की छात्रा फाल्गुनी साहू ने २५ kg स्नैच ३१ kg जर्क के साथ कुल ५६ kg उठा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा चरण जीत कौर और दिव्या सिन्हा ने अपने ग्रुप में चौथा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलध्धि पर महाविद्यालय के चेयर मैन सुशील शुक्ला, प्राचार्य डॉ ममता शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी विशाल जायसवाल, पियूष भारद्वाज आदि ने शुभकामनाएं दिए.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});