(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
डीपी और चौकसे के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच आज
शहर के डीपी विप्र कॉलेज और चौकसे कॉलेज के प्रोफेसर्स के बीच फ्रेंडली टेनिस बॉल क्रिकेट मैच आज चौकसे के मैदान में खेला जायेगा. डीपी के स्पोर्ट्स अफसर डाक्टर अजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा की इन आयोजन का उद्देश्य शिक्षा से जुड़े लोगो में फिटनेस को बनाये रखना है. दोनों कॉलेज की १५ की टीम बनाये गए है जो प्रति शनिवार और रविवार को पढाई के साथ क्रिकेट में भी हाथ आजमाएंगे.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});