स्पोर्ट्समैन स्पिरिट और फिटनेस से हर फील्ड में मिलती है सफलता, आईजी श्री रतनलाल डांगी
कोई भी एक दिन में परफेक्ट नहीं बन सकता है इसलिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए ये शब्द बिलासपुर रेंज के आईजी एवं अपने फिटनेस से युवाओ के आइकॉन श्री रतन लाल डांगी का है। श्री डांगी से हाल ही में हुए विस्तार से बातचीत में उन्होंने बताया की स्पोर्ट्स एक्टिविटी में इन्वॉल्व व्यक्ति का फिटनेस हमेशा बेहतरीन होता है, जो उन्हें किसी भी फील्ड में करियर बनाने और सफलता दिलाने में फाउंडेशन का काम करता है। २००३ बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर श्री डांगी तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी है। फिटनेस के सम्बन्ध में जब हमने उनसे जानना चाहा तो श्री डांगी ने जानकारी साझा करते हुए बताया की वे लाइफ को डिसिप्लिंड तरीके से जीने की कोशिश करते है, जिनमे नियमित रूप से वर्कआउट, योगा, बुक रीडिंग और हेल्थी डाइट शामिल है। श्री डांगी पुलिस महकमे के इतने बड़े पद में रहते हुए अपने व्यस्ततता पूर्ण जीवन से कुछ समय फिटनेस के लिए रोज निकालते है। इस सम्बन्ध में उनका कहना है की डेली के वर्कआउट उन्हें पुरे दिन शारीरिक और मानसिक रूप से तारो ताज़ा रखने में बहुत सहयक होते है। ज्ञात हो की श्री डांगी अपने कार्यक्षेत्र में बहुत एक्टिव पुलिस के अधिकारी है। श्री डांगी मानते है की स्पोर्ट्स खेलने वाले खिलाड़ी का फिटनेस लेवल काफी अच्छा होता है, इस सम्बन्ध में आगे जोड़ते हुए आपने कहा की सर्विसेज में जो जवान आते है सबसे पहले उनका फिजिकल फिटनेस को परखा जाता है जो किसी भी नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ी के लिए उनके आगे के जीवन में यदि वे सर्विसेज में आना चाहते है तो इसका उन्हें सीधा एडवांटेज मिलता है। आईजी डांगी का स्पष्ट मानना है की खिलाड़ियों में निहित डिसिप्लिन और खेल भावना का स्पिरिट उनके आगे के करियर में बहुत सफलता दिलाता है। पुलिस के कार्यो की सराहना करते हुए श्री डांगी ने कहा की स्पोर्ट्समैन देश के लिए मैडल लाने और तिरंगे की शान के लिए जो कठोर तपस्या करते है बिलकुल उसी प्रकार देश की सेवा में लगा जवान भी पूरी ताकत के साथ देश की सुरक्षा करता है। श्री डांगी ने इसमें आगे जोड़ते हुए कहा की खेल को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए एवं सभी युवाओं को अपने फिटनेस पर वर्कआउट करना चाहिए। कराटे में ब्लैकबेल्ट श्री डांगी कहते है की अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेहतरीन खिलाड़ी उभरते खिलाड़ियों के लिए आइडियल होते है ऐसे में वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी हमेशा फिट रहते हुए वर्कआउट करना चाहिए जो अगली पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम करते है। श्री डांगी हमेशा युवाओ को प्रेरणा देते है और अपने बेहतरीन पुलिस सेवा और फिटनेस के बुते श्री डांगी रियल फिटनेस आइकॉन है।