CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी में महाराष्ट्र, राजस्थान मध्यप्रदेश की गर्ल्स टीम रही विनर
बालक वर्ग में मध्यप्रदेश, दादार नागार हवेली, मेजबान छत्तीसगढ़ की आसान जीत
वेस्ट जोन सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, राजस्थान, व मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने अपनी विरोधी टीमों को हरा कर हॉकी इंडिया द्वारा संचालित व छत्तीसगढ हॉकी द्वारा आयोजित प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका स्पर्धा में जीत दर्ज की.
मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं को मध्यप्रदेश के हाथो 11-2 गोल से हार का सामना करना पड़ा. मध्यप्रदेश की तानवी ने पहली हैट्रिक के साथ ही लगातार 5 गोल किए। बालक वर्ग में मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 10-1 गोल से दुसरे मैच में दादर नागार हवेली दमन एवं दीव ने गुजरात को 11-0 गोल से एवं मेजबान छत्तीसगढ ने गोवा को 10-0 गोल से पराजित किया
स्पर्धा का शुभारंभ विक्रम पिल्ले ओलंपिंयन, सुभद्रा ओलंपियन, अनिमेश गांधाी शिशु रोग विशेषज्ञ, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के आतिथ्यि में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचो में बालिका वर्ग में मैन ऑफ द प्लेयर का पुरूस्कार पहले मैच में महाराष्ट्र के कप्तान यसास्वी प्रकाश को दुसरे मैच में राजस्थान की पुष्पा कंवर को तीसरे मैच में मध्यप्रदेश की तानवी को मिला.
बालक वर्ग में पहले मैच में मध्यप्रदेश के ऋषि मौर्य को दुसरे मैच में दादार नागार हवेली दमन एवं दिऊ शुभम राजभार को एवं तीसरे मैच में छत्तीसगढ के ओम कुमार यादव को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।