FOLLOW-UP स्वर्गीय सुनीता गौतम फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़ 13 फरवरी से
बिलासपुर लाल खदान में 13 से 20 फरवरी तक होने वाले सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित है l प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ तारणीश गौतम ने पूर्व में हमे जानकारी देते हुए जो जानकारी साझा किये थे उसी अनुरूप प्रतियोगिता का आगाज़ होना है उसमे उन्होंने पुनः जोड़ते हुए कहा की कुल 16 टीमों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में कुल 11 खिलाड़ी जिसमे सात प्लेइंग व चार अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे। प्रवेश शुल्क 1100 ₹ रखा गया है। प्रतियोगिता फीफा के अधीन खेला जाएगा l सभी टीमों को अपने खेल वेशभूषा में आना अनिवार्य है l अब तक कुल 7 टीमों ने सहमति दिया है, जिसमे अली फुटबॉल क्लब , बिलासपुर गोरखा फुटबॉल क्लब, बजरंगी स्पोर्टिंग क्लब, डेविल फुटबॉल क्लब , उसलापुर फुटबॉल क्लब, देवकीनंदन स्कूल फुटबॉल टीम, और बिलासपुर स्पोर्टिंग क्लब शामिल है। प्रतियोगिता हेतु कल 11 फरवरी शाम 5:00 बजे लाल खदान फुटबॉल मैदान पर बैठक आहूत की गई है, इस बैठक में सभी टीमों के कप्तान कोच, मैनेजर, ऑफिशियल, जिला क्रीड़ा भारती व जिला फुटबॉल संघ के समस्त सदस्य एवं वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे l