CHESS UPDATE छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर शतरंज चयन स्पर्धा का आगाज़ कल से
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के गाइडलाइन में महासमुंद जिला शतरंज संघ और नीलांचल सेवा समिति बसना के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन भवन पिथौरा में 11से 14 फरवरी तक स्व. मां शांति देवी बंसल की स्मृति में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 9 चक्रों में सम्पन्न होगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में विश्रामपुर, बलरामपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर,महासमुन्द, बिलासपुर ,रायगढ़, आदि जिलों के खिलाड़ियों ने स्पर्धा में खेलने हेतु अपनी सहमति दी है। इस स्पर्धा के माध्यम से प्रदेश की टीम गठित की जाएगी जिसमें चयनित प्रथम चार खिलाड़ी आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक कानपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा में टॉप टेन खिलाड़ियों को कुल 27000 रुपये की नगद राशि इनाम स्वरूप दिए जाएंगे।पुरस्कार का विवरण इस प्रकार हैप्रथम ₹7000,द्वितीय/₹ 5000,तृतीय ₹4000,चतुर्थ ₹ 3000,पंचम ₹ 2000,षष्टम ₹ 2000,सप्तम ₹ 1000,अष्टम ₹1000,नवम ₹1000,दशम ₹ १००० राज्य चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को अग्रसेन भवन में निशुल्क आवास व्यवस्था दी गई है।प्रतियोगिता संबंधी अन्य किसी जानकारी हेतु खिलाड़ी सचिव हेमन्त खुटे से मोबाइल पर संपर्क कर सकते है।