फेडरेशन कप नेशनल महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डिंग के लिए १३ फरवरी को होगा सिलेक्शन ट्रायल
ग्यारहवे फेडरेशन कप नेशनल महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डिंग एवं फीजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 मार्च के मध्य गैंगटॉक, सिक्कीम में होगा। नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की टीम का सलेक्शन ट्रायल १३ फरवरी को ताम्रकार जिम चांगोरा भाटा चौक, अशोका मार्ट के पीछे, सी.एस.सिटी कॉलोनी के सामने, रायपुर में निर्धारित किया गया है। उक्त सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणिक ताम्रकार ने कहा की टूर्नामेंट के लिए पुरे प्रदेश से ३० खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है, जिनमे अंतिम सिलेक्शन के आधार पर १० से १५ खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ का अलग अलग वेट कटेगोरी में प्रतिनिधितव करेंगे। ट्रायल के लिए फेडरेशन के नियम और शर्तो की जानकारी हमसे साझा करते हुए बताया की खिलाड़ियों का वजन दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक लिया जाएगा, चयन प्रतियोगिता शाम 4:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी, सभी खिलाड़ियों को सही समय पर प्रॉपर कीट के साथ उपस्थित होना होगा।