(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
महामाया आईटीआई में वार्षिक खेलकूद का रोमांच जारी
महामाया आईटीआई में खेलोत्सव के चौथे दिन बास्केटबॉल का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. कुल ८ टीमों ने मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन किया. इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, डीजल मैकेनिक, और वेल्डा विभाग के बास्केटबॉल खिलाड़ियों के बीच में मुकाबला हुआ जिनमे इलेक्ट्रीशियन सीनियर के टीम ने इलेक्ट्रीशियन जूनियर के टीम को पीटते हुए मुकाबला अपने नाम किया. विजेता टीम में सुमित, साईं शंकर, वैभव, सिद्धार्थ, साहिल, आकाश एवं आयुष थे जिन्हे संस्थान के डायरेक्टर एसएल साहू द्वारा मैडल द्वारा सम्मानित किया गया. महामाया आईटीआई द्वारा आयोजित वार्षिक खेल में सभी क्षात्र और क्षात्रये हिस्सा ले रहे है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});