(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
CRICKET UPDATE छत्तीसगढ़ की टीम आगमी रणजी मुकाबलों के लिए आज होंगे गुवाहाटी रवाना
छत्तीसगढ़ की रणजी टीम आगामी मुकाबलो के लिए गुवाहाटी रवाना हो रही है . कोरोना के वजह से टाले गए रणजी मुकाबलों को बीसीसीआई द्वारा फिर से शुरू किया गया है . छत्तीसगढ़ की टीम को अपने पुल में दिल्ली, झारखण्ड और तमिलनाडु की टीम से भिड़ना है . ४ दिवसीय मुकाबलों में छत्तीसगढ़ की युवा टीम कोच देवेंद्र बुंदेला के मार्गदर्शन और अपने कप्तान हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन के लिए उतरेगा. कोच बुंदेला जो की बेहतरीन क्रिकेटर रहे है ने हमसे बातचीत में बताया की टीम अच्छे टच में है और यदि स्टार्ट अच्छा मिलता है तो बेहतर नतीजे की उम्मीद की जा सकती है. छत्तीसगढ़ अपना पहला मुकाबला झारखड के खिलाफ १७ फरवरी से खेलेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});