महामाया आईटीआई में जारी है वार्षिक खेल सप्ताह
व्यावसायिक शिक्षा प्रतिष्ठान महामाया आईटीआई में वार्षिक खेल के दूसरे दिन आज आउटडोर गेम्स खेले गए जिनमे क्षात्रो ने शारीरिक स्टैमिना और पावर का जोर लगते हुए अलग अलग खेलो में मैडल हासिल किया। लम्बी कूद, रस्सी कूद, और रस्साकस्सी के खेल में खिलाड़ियों ने महामाया आईटीआई के क्षात्र खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। लम्बी कूद में बालक वर्ग से साहिल ठाकुर, वैभव मानिकपुरी, एवं मनीष कुमार क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वही रस्सी कूद बालिका वर्ग में प्रथम सौम्य वस्त्रकार, द्वितीय मेघा साहू, और तीसरे स्थान के लिए श्वेता वस्त्रकार को संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग के रस्सीकूद प्रतियोगिता में पहला रविश दूसरा सोनू निषाद रहे। रस्सा कासी में बालिका वर्ग में विजेता रही टीम में शामिल खिलाड़ी अंजलि, अवंतिका, सीमा, किरण, श्वेता, काजल, मेघा, एवं सीमा साहू रही। वही बालकवर्ग की अगर बात की जाये तो इसमें पंकज, मनीष, विष्णु, सत्येंद्र, हिमांशु और रोहन की टीम विजेता रहे। संसथान द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मैडल, टी शर्ट और पुरुस्कार की राशि से सम्मानित किया गया। उपरोक्त जानकारी संसथान की ओर से खेल प्रभारी पीएस राठौर ने दिया।