रेलवे का स्विमिंग पुल जल्द होगा खिलाड़ियों से गुलजार
नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में स्थित स्विमिंग पुल जल्द खिलाड़ियों से गुलजार होगा. प्रदेश तैराकी संघ के सहसचिव हेमंत परिहार ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी समय में सामन्य परिस्थिति यदि रहता है तो पुल को खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा. ज्ञात हो की पिछले कुछ वर्षो में कोरोना की वजह से शहर के पुल को बंद रखा गया था, जिससे खिलाड़ियों का प्रैक्टिस काफी प्रभावित हुआ है. रेलवे स्थित पुल पहले भी खिलाड़ियों के प्रैक्टिस को ध्यान में रखकर खोला गया था, लेकिन कोरोना के तीसरे लहर के वजह से बंद कर दिया गया था. आगामी समय में पुल के जल्द खुलने से खेलने वाले खिलाड़ियों को फिर से तैराकी में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने का मौका मिलेगा.