FEATURE IMPACT आर के स्पोर्ट्स दे रहे है योनेक्स के किट कि कम्पलीट रेंज
शहर में स्पोर्ट्स के ब्रांडेड और क्वालिटी गुड्स के विक्रेता आरके स्पोर्ट्स दे रहे है बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए उनके पसंदीदा ब्रांड योनेक्स की पूरी रेंज। दुकान के संचालक जीतेन्द्र सोनी ने हमसे जानकारी साझा करते हुए बताया की योनेक्स की कम्पलीट किट उपलब्ध है, जिनमे रैकेट, शूज, टी शर्ट्स, शॉर्ट्स, किट बैग, ग्रिप, आदि शामिल है। प्रोफेसनली बैडमिंटन सिखने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर और ब्रांडेड किट की बहुत जरूरत होती है, जो आज शहर में उपलब्ध है। श्री सोनी ने सामान की गुणवत्ता के सम्बन्ध में बताया की योनेक्स का ब्रांड खिलाड़ियों की विशेष पसंद होता है उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा की रैकेट बहुत लाइट वेटेड होते है, खिलाड़ी जब इस रैकेट से स्मैश करते है तो इसकी मजबूती उनके शॉट्स को सटीक बनाकर रखते है। रैकेट के हैंडल के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होंने बताया की ये बहुत लचीले होते है जिससे खिलाड़ियों को इससे टॉस करने में बहुत दिक्कत नहीं होता है। योनेक्स के शूज भी आरके स्पोर्ट्स में उपलब्ध है जो बैडमिंटन के हिसाब से बने है इसकी सबसे बड़ी खासियत होता है कुशन और कम्फर्ट इन दोनों के रहने से खिलाड़ी बैडमिंटन के रैली के दौरान काफी फिट रहता है। टी सिर्ट्स और शॉर्ट्स कई रंगो में उपलब्ध है जो कि खिलाड़ियों को खेल के दौरान काफी कम्फर्टेबले और रिलैक्स फील करते है ये स्वेटिंग को भी शोक लेते है। किट बैग जो आर के स्पोर्ट्स में उपलब्ध है उनमे प्रयाप्त स्पेस दिया हुआ है जिसमे खिलाड़ी अपने शूज के साथ कम्पलीट सामान को कैरी कर सकते है। श्री सोनी ने बताया कि अफोर्डेबल रेंज में सभी ब्रांडेड और क्वालिटी खेल का सामान दूकान में उपलब्ध है।