निदान संस्था द्वारा बालिका खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स टी शर्ट का वितरण
निदान संस्था बिलासपुर के अध्यक्ष व संस्थापक डॉक्टर सुषमा सिंह के द्वारा बालिका खिलाड़ियों को ड्रेस प्रदान किया गया. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि बसंत पंचमी पर एन.जी.ओ निदान संस्था द्वारा कुश्ती, कबड्डी, दौड़ से जुड़ी बीस बालिका खिलाड़ियों को रामा वर्ल्ड स्थित कार्यलय में स्पोर्ट्स टी शर्ट प्रदान किया गया. निदान की प्रमुख डॉक्टर सिंह ने बालिका खिलाड़ियों को महावारी से बचाव के लिए सैनिटरी पैड का भी वितरण किया. संस्था का उद्देश्य खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं होने वाली परेशानी के बचाव के बारे में बताना था ताकि खेलकूद के दौरान कोई भी परेशानी से बचा जा सके. संस्था द्वारा भविष्य में भी बालिका खिलाड़ियों की हर सम्भव मदद करने की बात कहा गया.