NEWS FOLLOW-UPआगामी स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट १३ फरवरी से, आयोजन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
स्वर्गीय सुनीता गौतम की स्मृति में जिला क्रीड़ा भारती और बिलासपुर जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में ७ ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता जो की आगामी १३ फरवरी से होना है के सम्बन्ध में बीते शनिवार बैठक किया गया। बैठक के सम्बन्ध में जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया की १३ से २० फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में प्रत्येक टीम को ७ खिलाड़ी और ४ अतिरिक्त खिलाड़ी की सूचि आयोजन समिति को देना है, जो की फाइनल सूचि माना जायेगा। भाग ले रही टीम को खिलाड़ियों की सूचि के साथ ११०० रुपये एंट्री फीस देना होगा। मैच २०-२० मिनट के होंगे जिसमे प्रत्येक टीम को अपने मैच से आधा घंटा पूर्व उपस्थिति आयोजन समिति के समक्ष देना होगा। कुल १६ टीम ही इन प्रतियोगिता में खेलेंगे, ११ फरवरी तक टीम अपना नाम प्रतियोगिता के लिए दर्ज कर सकते है। ११ फरवरी को आयोजन समिति फिक्सचर जारी करेगा। मैच फीफा के नियम के दायरे में खेले जायेंगे और रेफरी का निर्णय अंतिम माना जायेगा। विजेता और उप विजेता टीम को क्रमशः नकद पुरूस्कार २१००० और ११००० के साथ ही ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा। पुरे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरूस्कार दिया जायेगा जिसमे आयोजन समिति के द्वारा साइकल रखा गया है। सम्मिलित होने वाले टीम आयोजन समिति में डॉक्टर तार्निश गौतम (९४०६०४५५६३), डॉक्टर अजय यादव (९८२७४९२९५१) ,और विशाल प्रजापति (८३४९७११००२) से संपर्क कर अपने टीम का नाम सम्मिलित कर सकते है।