BIG BREAKING: भारत बना अंडर १९ क्रिकेट वर्ल्ड कप का विश्वविजेता
भारत अंडर १९ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को क़रारी शिकस्त देते हुए ५वी बार इस वर्ग में विश्व विजेता बना है. भारत ने १९० रनो का पीछा करते हुए ४७.४ ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की और से बल्लेबाजी करते हुए उपकप्तान शेख रशीद और निशांत सिंह ने शानदार अर्ध शतक जड़े. इंग्लैंड ने आज पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन भारत की ओर से रवि कुमार और बावा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए लगातार विकेट चटकाए. ६० रनो में ६ विकेट गवां चुकी इंग्लैंड की टीम जेम्स रेव की ९५ रनो के बदौलत १८९ रन बनाने में सफल हुआ. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन मिडिल आर्डर में निशांत संधू के नाबाद ५० रनो के बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया. युवा टीम ने बोलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट जिस तरह इन्निंग्स को पेस किया है इससे भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही शुभ संकेत मिलता है.