आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिख सकता है प्रदेश के युवा खिलाड़ी का जलवा
आईपीएल ऑक्शन में शामिल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अजय मंडल राजनांदगाव से है, और फिलहाल छत्तीसगढ़ की टीम के साथ आगामी रणजी मैच के लिए रायपुर कैंप में प्रैक्टिस कर रहे है . अजय से आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में टीम ओनर और विशषज्ञ किन खिलाड़ियों को स्थान देंगे पर विस्तार से चर्चा हुई. अजय कहते है की इस बार कुल १० टीमें आईपीएल खेलने वाले है तो सेलेक्टर्स की नजर युवा टैलेंट्स पर ज्यादा हो सकती है. आईपीएल के सम्बन्ध में बात करते हुए अजय कहते है की ये बहुत प्रोफेशनल लीग है इसमें प्रत्येक खिलाड़ियों का चयन उनकी मैच विनिंग एबिलिटी को ध्यान में रखकर किया जाता है. मिडिल आर्डर में बाए हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिन से छकाने वाले अजय ने हमे जानकारी देते हुए बताया की आईपीएल में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जो की २०- २० फॉर्मेट में खेले जाते है, इन मैचेस में टीम ओनर और सिलेक्टर खिलाड़ियों को चुनते है, जिसके बाद ऑक्शन के लिए अंतिम सूची जारी होता है. ज्ञात हो की अजय अलग अलग टीम्स के लिए ट्रायल दे चुके है. अजय मंडल जैसे होनहार युवा आल राउंड परफॉर्म करने वाले क्रिकेटर को आईपीएल में मौका मिलने से इनके परफॉरमेंस और कॉन्फिडेंस में नेक्स्ट लेवल की बढ़ोतरी होगा साथ ही छत्तीसगढ़ के टैलेंटेड क्रिकेर के स्किल्स को दुनिया देख सकेगी..