एक्सपर्ट मानते है अंडर १९ वर्ल्ड कप के ख़िताब का भारत ही है प्रबल दावेदार
अंडर १९ वर्ल्ड कप २०२२ में भारतीय टीम एक कदम दूर है विश्व विजेता बनने के ख़िताब से। आखरी मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड से भिड़ना है। ४ बार यह टाइटल अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस बार जिस तरह से खेल रही है लगता है की खिताबी मुकाबले में उनका पलड़ा भारी रहेगा। सेमीफइनल में अंडर १९ भारतीय टीम के कप्तान यश धूल और रशीद के शानदार साझेदारी, और अहम् मुकाबले में कप्तानी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ९६ रनो से हराकर फाइनल का टिकट कन्फर्म किया। वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले टीम के कई अहम् खिलाड़ी कोविड के चपेट में थे लेकिन टीम ने शानदार वापसी किया और विनिंग हैबिट को बनाये रखा जिसमे बोलिंग बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट्स में टीम इंडिया ने शानदार परफॉरमेंस के साथ फाइनल में अपना जगह सुनिश्चित किया। फाइनल मुकाबले से पहले हमने छत्तीसगढ़ के अंडर १९ टीम के सहयक कोच एवं मैनेजर रहे फ़ास्ट बॉलर व पूर्व रणजी खिलाड़ी ओपी यादव से बातचीत में हमने उनके एक्सपर्ट व्यू जानना चाहा की टीम फाइनल के पूर्व कैसे अपने आपको तैयार रखेगी साथ ही टीम के परफॉरमेंस को देखते हुए जीतने के कितने चान्सेस है। श्री यादव ने हमसे बात करते हुए कहा की टीम बेहतरीन परफॉर्म कर रही है बोलिंग बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट परफॉर्म कर रहे है। सेमीफइनल का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा की बल्लेबाजों ने जहा बेहतरीन खेल दिखाते हुए रन बटोरे वही गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को वापसी का मौका ही नहीं दिया और ९६ रनो से टीम को जीत दिलाया जो की फाइनल से पहले बहुत अच्छे इंडिकेशन्स है। अंडर १९ के इन महत्वपूर्ण मुकाबलों में खेलना किसी उभरते क्रिकेटर के करियर और एक्सपीरियंस के लिए कितना मायने रखता है के सवाल पर ओपी ने बताया की वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बेहतर खेल के आधार पर अंडर १९ की टीम चुने जाते है जो की उस श्रेणी में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी होते है। ओपी ने आगे जोड़ते हुए बताया की मौजूदा टीम का उतना एक्सपोज़र नहीं थी या यु कहा जाये की अंडर डॉग टीम थी जिसने परफॉरमेंस से आज अपने खेल को साबित किया है। ओपी अंडर १९ टीम के कोच ऋषिकेश कानिटकर की भी तारीफ़ करते हुए कहते है की लड़के पुरे मैचेस में फिट रहे और बेहतर विनिंग कॉम्बिनेशन में खेला जो की बहुत अहम् था । वेदर कंडीसन और टॉस के सम्बन्ध में ओपी का मानना है की वेस्ट इंडीज में गरम वेदर रहता है जिससे कही न कही हमारे भारत के खिलाड़ी कनेक्ट कर लेते है और विकेट्स जो दिख रहे है वो बैटिंग के लिए शानदार है ऐसे में टॉस जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेगा। ओपी ने टीम इंडिया के इस युवा ब्रिगेड को १० में से ८ अंक देते हुए यह माना की टीम जिस लय से खेल रही है यदि वैसे ही परफॉर्म करे तो निश्चित ही जीत भारत का ही होगा।