अखिल भारतीय अन्तर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स, टेबल टेनिस और टेनीस प्रतियोगिता २१ से २८ फरवरी के मध्य होगा
अखिल भारतीय अन्तर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स (महिला), ईस्ट जाने इंटर यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस (पुरुष), और अखिल भारतीय इंटर जाने टेनिस (पुरुष) चैंपियनशिप जो की पूर्व में कोरोना के वजह से टाल दिए गए थे उसे परिवर्तित तिथि २१ से २८ फरवरी २०२२ के बीच कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुबनेश्वर ओडिशा में आयोजित होगा। जिसमे अखिल भारतीय स्तर पर विश्विद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीम भाग लेने वाले है। अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के जनसम्पर्क अधिकारी सौमित्र तिवारी से जब हमने इस सम्बन्ध में बिलासपुर यूनिवर्सिटी के टीम के सम्बन्ध में जानना चाहा तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की राज्य सरकार द्वारा खेल गतिविधि के प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में कोई आदेश नहीं है इसलिए यूनिवर्सिटी की टीम इन प्रतियोगिताओ में हिस्सा नहीं ले रहे है। सरकार द्वारा आगामी आदेश के बाद ही खेल गतिविधियां प्रारम्भ होगा।