वेटलिफ्टिंग में ताकत और तकनीक से खेलते शहर के खिलाड़ी
वेटलिफ्टिंग में नेशनल खेल चुके खिलाड़ी एवं कोच विरावी खुसरो अपने अनुभव और कोचिंग से वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटे है। वेटलिफ्टिंग में उनके कोचिंग में तैयार हो रहे खिलाड़ियों के सम्बन्ध में जब हमने उनसे पूछा तो विरावी ने बताया की युथ, जूनियर और सीनियर केटेगरी में लगभग २० से ज्यादा खिलाड़ी खेल रहे है। इस बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा की वेटलिफ्टिंग में शहर में खेल रहे कम खिलाड़ी है। वेट केटेगरी में खेले जाने वाले इस गेम में टेक्निकली खिलाड़ियों को बहुत स्ट्रांग होना पड़ता है। क्लीन जर्क और स्नैच में इसमें वजन उठाना पड़ता है। सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जब हमने पूछा तो कोच विरावी ने बताया की वेट लिफ्टिंग में नियम बहुत शख्त होते है इस विषय में आगे जोड़ते हुए कहा की खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में प्रदर्शन के अलावा निर्धारित वजन प्रत्येक वेट कैटोगरी में तय किये गए है जो खिलाड़ी उस मानक में आते है उनका ही आगे सेलेक्शंस हो पाता है। वेट लिफ्टिंग फेडरेशन बिलासपुर में सचिव की भूमिका निभा रहे कोच विरावी ने जानकारी देते हुए बताया की फेडरेशन २०१५ से बिलासपुर निगम क्षेत्र में रजिस्टर्ड है। कोच विरावी के कोचिंग में खेल रहे कई खिलाड़ी नेशनल और यूनिवर्सिटी खेल चुके है। एसजीएएफआई के प्रतियोगिताओ में भी खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में अपना प्रदर्शन कर चुके है। वेटलिफ्टिंग के लिए खिलाड़ियों को लगातार प्रैक्टिस में रहना होता है जिससे उनका परफॉरमेंस में और लिफ्ट कैपेसिटी में भी बढ़ोतरी होता है। विरावी ने हमसे बात करते हुए कहा की वेटलिफ्टिंग के लिए प्रयाप्त सुविधाएं नहीं है कोचेस अपने प्रयास से खिलाड़ियों के तैयारी में जुटे है। वेटलिफ्टिंग में खिलाड़ियों को अगर बेहतर सुविधा मिलता है तो इसमें भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले पोटेंशियल खिलाड़ी शहर से निकल सकते है।