आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शामिल है छत्तीसगढ़ के ५ खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के १५ वी सीजन का मेगा ऑक्शन आगामी १२ और १३ फरवरी को होना है। ऑक्शन के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी सूचि में छत्तीसगढ़ के ५ खिलाड़ी शामिल है। ५९० क्रिकेटर इस बार के आईपीएल के ऑक्शन में टीम ओनर्स के लिए अपनी पसंद का दावा ठोकने वाले है। बैंगलोर में आयोजित होने वाले इस अवसर में लखनऊ और अहमदाबाद दो नयी टीम भी आईपीएल के मैचेस में पुरे दम खम के साथ उतरने वाले है। अभी तक प्राप्त सूचि में सीएससीएस की और से खेल रहे ५ खिलाड़ियों में हरप्रीत भाटिया, अमनदीप खरे, शशांक सिंह, शुभम सिंह और अजय मंडल के नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों पर ऑक्शन में टीम ओनर्स और एक्सपर्ट क्या राय बनाते है यह ऑक्शन के दौरान ही पता चल पायेगा।