रणजी के आगामी मैचेस में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते है शहर के विकेटकीपर बल्लेबाज़
बिलासपुर से मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद सहबाज़ हुसैन शहर से खेल रहे एकमात्र खिलाड़ी है। सैफ के नाम से मशहूर शहर के इस होनहार क्रिकेटर को रणजी के मैचेस जो की कोरोना के वजह से टाल दिए गए थे के फिर से बीसीसीआई के द्वारा शुरू करने की अनुमति मिलने से बेहद उत्साहित है। सैफ से हुए हमारी बातचीत में उन्होंने बताया की कल से वो टीम को रायपुर में ज्वाइन करेंगे। टीम की तैयारी के सम्बन्ध में पूछने पर बताया की टीम में कोच की कमान देवेंद्र बुंदेला के सँभालने से लड़के उनके अनुभव से बेहतर परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्ससाइटेड है। ज्ञात हो की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्री बुंदेला बेहतरीन खिलाड़ी रहे है। मैच के सेडुल के सम्बन्ध में सफी ने बताया की फिलहाल मैच की तारीख तय नहीं है लेकिन फरवरी में ही मैच होंगे इस वजह से लड़के फिटनेस पर वर्कआउट करते हुए प्रैक्टिस कर रहे है। सफी विकेट कीपिंग के साथ लोअर आर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी कर लेते है उनके शुरूआती कोचिंग के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होंने कहा की शहर के क्रिकेट प्रशिक्षक दिलीप सिंह और बैटिंग के लिए रायपुर के प्रशिक्षक मुजाहिब हक़ का मार्गदर्शन उनके करियर को शेप करने में बहुत अहम् रहा है। घरेलु क्रिकेट में अपना सौ फीसदी देते हुए अच्छा प्रदर्शन शहर के युवा क्रिकेटर सफी करना चाहते है जिससे उन्हें आगामी समय में भारत की और से खेलने और अपने क्रिकेट का जलवा दिखाने का मौका मिले।