स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में भिड़ेंगे जिले की १६ टीमें
स्वर्गीय सुनीता गौतम की स्मृति में जिला क्रीड़ा भर्ती और बिलासपुर जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में ७ ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी १३ फरवरी से होगा । इस प्रतियोगिता में जिले से १६ टीम हिस्सा लेने वाले है उक्त सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए आयोजक तार्निश गौतम ने बताया की यह प्रतियोगिता स्वर्गीय सुनीता गौतम की याद में २०१० से हो रहा है बीते तीन वर्षो में कोविड की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पाया था। ज्ञात हो की स्वर्गीय गौतम फुटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी थी और तत्कालीन मध्य प्रदेश टीम की ओपन में कप्तान के तौर पर खेली थी। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी की कप्तान रही स्वर्गीय गौतम १० वर्षो तक लगातार फूटबाल खेली। मध्यप्रदेश की वो पहली एकमात्र महिला फुटबॉल रेफरी थी। फुटबॉल में अपने बेहतरीन योगदान की स्मृति में समर्पित यह फुटबॉल प्रतियोगिता जो की १३ से २० फरवरी के मध्य शहर के लालखदान मैदान में संपन्न होगा। श्री तार्निश ने बताया की प्रतियोगिता में विजयी टीम को २१०००/- तथा उप विजेता टीम को ११०००/- के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मैंन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार भी खिलाड़ियों को मिलेगा साथ ही पुरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मैंन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया जायेगा।