CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK हॉलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मना राष्ट्रीय खेल दिवस
हॉलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालखदान में मेज़र ध्यानचंद जी की जन्म जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम प्रचार्या द्वारा खेल शिक्षक एवं समस्त अध्यापको की उपस्थिति में मेज़र ध्यानचंद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया। ततपश्चात दीप प्रज्वलित करके आज के आयोजन की शुरुआत की गई.
प्राचार्या के द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की खेल का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें अधिकांश लोगों की रुचि होती है। खेल हर आदमी की जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। बचपन से ही हमारी विभिन्न खेलों में रुचि होती है ,और इसमें से अधिकांश के भीतर एक खिलाड़ी जरूर होता है। जीवन की भाग दौड़ और दूसरी जिम्मेदारियां की वजह से यह खिलाड़ी बेशक कहीं दब जाते हैं लेकिन खेलों में इनकी दिलचस्पी बरकरार रहती है इसलिए हम देखते है कि ओलंपिक हो या एशियाई खेल यह सब एक उत्सव बन जाते हैं और कई खेल तो ऐसे है जो हमारी देश की संस्कृति में रच बस जाते हैं।
इसी कड़ी में विद्यालय के खेल शिक्षक दिवेन्द्र दास एवं विकास कुमार मांझी ने आज सभी बच्चो के लिए (डॉचबॉल ) खेल का आयोजन रखा ।जिसमे कक्षा 6 वी से 8 वी तक के बच्चो का ही मैच हो पाया बाकी बचे मैच 31 अगस्त को संपन्न होगा.