शहर के बॉडीबिल्डर आगामी टूर्नामेंट्स के लिए अपने बॉडी को दे रहे है शेप
मिस्टर छत्तीसगढ़ से नवाज़े गए शहर के बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट्स के लिए अपने बॉडी को शेप दे रहे है। पी आंनद राव से हाल ही में हुए बातचीत में उन्होंने बताया की ११ मार्च से बॉडीबिल्डिंग के फेडरेशन कप चैंपियनशिप जो की सिक्किम के गंगटोक में आयोजित है उसमे आनंद अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूरी तैयारी में जुटे है। बॉडीबिल्डिंग के सम्बन्ध में जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया की इस खेल में अंतरास्ट्रीय मानक के अनुसार ७ प्रकार से बॉडी को पोसिंग करना होता है। लेग और बैक पोसिंग में बॉडी जितना शेप में होता है उसके लिए सबसे ज्यादा पॉइंट मिलते है। अलग अलग ऐज कैटेगरी में खेले जाने वाले इस गेम में खिलाड़ी को नियमित वर्कआउट, रिच डाइट, पर्याप्त नींद, सही मात्रा में एडवांस सप्लीमेंट्स और मल्टी विटामिन्स लेने होते है। २०२० में आनंद अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से मिस्टर छत्तीसगढ़ चुने गए थे साथ ही मिस्टर इंडिया के लिए भी कम्पीट कर चुके है। बॉडीबिल्डिंग के खेल में अपने बॉडी को शेप करने में खिलाड़ी को काफी वर्कआउट के साथ सही मेन्टेन करके खिलाड़ी निर्धारित वेट केटेगरी में खेलता है।