अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर ने खिताबी मुकाबले में औरंगाबाद को पीटते हुए ख़िताब अपने नाम किया
अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में वीर शिवाजी चिंगराजपारा बिलासपुर की कबड्डी टीम ने औरंगाबाद को रोमांचक मुकाबले में 4 अंको से हराकर अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता। कबड्डी के एनआईएस कोच ओमकार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बाँधेगांव जिला सिहोला महाराष्ट्र में 29 से 31 जनवरी तक किया गया था। प्रतियोगिता में 46 टीमो ने भाग लिया, जिनमे दिल्ली, हरियाण, महाराष्ट्र, ओड़िसा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक की टीम शामिल थी। नाक आउट पद्धति से खेले गए कबड्डी मैच में बिलासपुर की कबड्डी टीम ने पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए रोमांचक फाइनल मुकाबला में 32- 25 के अंको से औरंगाबाद की टीम को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम किया। अखिल भारतीय स्तर पर हुए इन मुकाबलों में सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाण की टीम को 20- 16 के नजदीकी मुकाबले में पीटते हुए बिलासपुर की टीम फाइनल में पहुचा था। विजेता टीम बिलासपुर को 51000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता औरंगाबाद टीम को 31000 रु व ट्रॉफी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिलासपुर टीम के दुर्गेश नेताम को स्पोर्ट्स रेंजर सायकल से नवाजा गया व खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को मैडल दिलाने वाले रेहान खान को बेस्ट कैचर के लिए 1500 रु व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विजेता टीम में – गोविन्दा सिदार(कप्तान),वीरेंद्र खुसराम, सोमू नेताम, दुर्गेश नेताम, रेहान, दुर्गेश साहू, संस्कार मिश्रा, मनीष यादव, उमेश पोर्ते आदि खिलाड़ी शामिल थे इन खिलाड़ियों के विजेता होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी , उपाध्यक्ष डी डी साहू, कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, सचिव बसंत शर्मा, डॉ. शंकर यादव बिलासपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, सचिव प्रदीप यादव , छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव, जितेंद सराफ, हरबंस कस्तूरिया रेफरी बोर्ड चैयरमेन पुन्नी राम साहू, महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन,नंद कुमार धुर्वे , धन सिंह पोर्ते, गुलाब सिंह श्याम,आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है