खेलगाँव नवागाँव मे आयोजित बालिका कबड्डी अभ्यास मैच रतनपुर ने जीता
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बालिका कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कबड्डी के एनआईएस कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती हुई बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए खेलगाँव नवागांव के पानी टंकी मैदान पर बालिका खिलाड़ियों का कबड्डी का अभ्यास मैच कराया गया। जिसमें खैरा, बछालीखुर्द , पोंडी, चपोरा, कोरबाभावर, रतनपुर और मेजबान टीम खेलगाँव नवागाँव के बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया। रतनपुर की टीम ने अपने लीग के सभी मैच में जीत दर्ज कर प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर बछालिखुर्द की टीम और तृतीय स्थान पर खेलगाँव नवागाँव की बालिका टीम रही चतुर्थ स्थान पर खैरा की टीम रही। बालिका खिलाड़ियों को नगद राशि दिया गया। उक्त आयोजन में मुख्या रूप से मनीष यादव, डॉ. सुरेश बंजारे, धर्मेंद्र कैवर्त, सियाराम सिदार , परदेश धुर्वे उपस्थित थे। मैच में निर्णायक जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के धन सिंह पोर्ते, गुलाब श्याम, और कैलाश पोर्ते रहे।