जिला खेल परिसर जल्द खिलाड़ियों के लिए खुलेगा
बिलासपुर का खेल परिसर खेल एवं खिलाड़ियों को खेलो में आगे बढ़ाने के लिए बना हुआ है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार से हमने यहाँ उपलब्ध सुविधाओं और कोरोना की वजह से बंद खेल गतिविधि के कब तक फिर से शुरुआत के सम्बन्ध में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की खेल परिसर जल्द खिलाड़ियों के लिए फिर से खुलेगा। सुविधाओं के सम्बन्ध में उन्होंने बताया की परिसर में स्विमिंग पुल की सुविधा है जो की ८ मीटर तक गहरा और ५० मीटर लम्बा है लेकिन कोविड के वजह से लगातार बंद पड़ा हुआ है। कबड्डी और क्रिकेट की निः शुल्क कोचिंग परिसर में दिया जाता है। क्रिकेट की जहां तक बात किया जाये परिसर में टर्फ विकेट नहीं है केवल सीमेंट पिच है जिस पर प्रैक्टिस होती है। कबड्डी के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है फिलहाल अंदर बने हॉल में प्रैक्टिस किया जाता रहा है। बैडमिंटन के २ कोर्ट बने है जिसमे प्राइवेट कोचेस ट्रेनिंग देते है लेकिन खेल विभाग की तरफ से होने वाले आयोजन में इसी कोर्ट का ही इस्तेमाल किया जाता है जिससे यहाँ नियमित सिखने वाले बैडमिंटन के खिलाड़ियों के खेल में व्यवधान आता है। सुधा कुमार ने आगे जोड़ते हुए कहा की फुटबॉल और बास्केट बॉल का मैदान परिसर में बन रहा है लेकिन अभी खिलाड़ियों को उसमे खेलने में कुछ और इंतज़ार करना पड़ सकता है। खेल एवं खिलाड़ियों को समर्पित यह परिसर खिलाड़ियों की जरूरत को पूरा करने वाला बने एवं खिलाड़ियों के लिए इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इस दिशा में और काम किये जाने की आवश्यकता है।