एक्सीलेंस सेंटर में तराशे जायेंगे हॉकी के खिलाड़ी
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में हॉकी में राज्य के बेहतरीन महिला एवं पुरुष वर्ग में चयनित १५० खिलाड़ियों को ताराशेगा। वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार से हाल ही में हुए चर्चा में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की उक्त सेंटर में चयनित खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय कोच के गाइडेंस में कोचिंग दिया जायेगा जिनमे खिलाड़ियों को सही डाइट, कम्पलीट किट, रुकने के लिए क्षात्रवास के साथ खिलाड़ियों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए निः शुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी सेंटर करेगा। सेंटर में चयनित खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन भी मिलेगा। खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताते हुए सुधा जी ने बताया की दिसंबर में हुए स्टेट लेवल ट्रायल में साईं के कोचेस और सेलेक्टर्स ने खेल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है जिसके आधार पर पत्र व्यव्हार के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को सूचित एवं सहमति भी लिया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के अधीन यह सेंटर कार्य करेगा जिसका उद्येश्य हॉकी में बेहतरीन खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय पैमाने पर तैयार करना है। शहर से कितने खिलाड़ी उक्त सेंटर में चयनित होने के सवाल पर उन्होंने कहा की ९ खिलाड़ी पुरुष वर्ग से इस सेंटर में ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए है। कब से सेंटर में ट्रेनिंग की शुरुआत होगा के सवाल पर जवाब देते हुए सुधा कुमार ने बताया की बहुत जल्द यह शुरू होगा, कोविड के वजह से कुछ विलम्ब हुआ है। सेंटर की तैयारी के सम्बन्ध में उन्होने कहा की क्षात्रवास एवं ग्राउंड पूरी तरह से तैयार है। ज्ञात हो की हॉकी के अलावा आर्चरी और एथेलेटिक्स के भी एक्सीलेंस सेंटर के यहाँ शुरू करने की स्वीकृति है लेकिन कब तक ये खेल सुविधाएं शहर में प्रारम्भ होता है ये देखना पड़ेगा।