क्रिकेट कोचिंग में जुड़ा नया नाम सीएबी
बिलासपुर में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में एक और प्रयास जुड़ गया है। अरपांचल में पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने अकादमी की शुरुआत किया है, जिनमे १० वर्ष या उससे अधिक के उम्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट की कोचिंग के माध्यम से तैयार किया जायेगा। क्रिकेट अकादमी बिलासपुर के नाम से शुरू हुए इस कोचिंग की अनोखी बात यह है की जिस प्रकार क्रिकेट में पार्टनरशिप और तालमेल से हारते हुए मैच में भी वापसी किया जा सकता है वैसे ही कुछ कॉम्बिनेशन से इस अकादमी को शुरु किया गया है। फ़ास्ट बॉलर अभ्युदयकान्त सिंह के नेतृतव में कोचिंग दे रहे अभिषेक सिंह जो की ओपनिंग बैट्समैन रहे है और रोहित ध्रुव जो मिडिल आर्डर में बैटिंग करते है। बोलिंग और ओपन एवं मिडिल आर्डर में बैटिंग के पोजीशन के स्पेशलिस्ट कोचेस की गाइडेंस में इसमें कोचिंग लेने वाले खिलाड़ियों के टैलेंट और पोजीशन के हिसाब से गाइड किया जायेगा। ओपनिंग बैट्समैन एवं रणजी खिलाड़ी रहे अभिषेक सिंह से हुए बातचीत में उन्होंने बताया की सीएबी का लक्ष्य है की आगामी तीन वर्षो में यहाँ से ऐसे खिलाड़ी प्रोड्यूस किये जाये जिसे भारतीय टीम में खेलने का गौरव हासिल हो सके। अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया की एक बैट्समैन को कम से कम २५ से ३० मिनट टर्फ में नेट पर प्रैक्टिस की जरूरत होती है इसी को देखते हुए अकादमी ने ९ टर्फ पिचेस बनाई है जिससे सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का प्रयाप्त समय मिल सके। अभिषेक ने बताया की मैदान आगामी कुछ समय में पूरा तैयार हो जायेगा जिसमे दो शिफ्ट में १०० बच्चे क्रिकेट की कोचिंग ले पाएंगे। वर्तमान में ८ से १२ सुबह ही कोचिंग चल रहा है। गर्ल्स और बॉयज दोनों की कोचिंग अकादमी में दिया जायेगा। अभिषेक ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया की क्रिकेट में प्रत्येक खिलाड़ियों को अपने खेल के साथ साथ टेम्परामेंट और मेन्टल टफनेस पर विशेष वर्कआउट करना होता है जो उन्हें किसी भी कंडीशन में शानदार परफॉर्म करने में बहुत मददगार होते है उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा की सीएबी में खेलने वाले खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ इन बारीक चीज़ो पर भी ध्यान दिया जायेगा जो उनको क्रिकेट में आगे के करियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। अभिषेक ने हमे जानकारी देते हुए कहा की अकादमी में सभी जरूरी किट है जो प्रैक्टिस में जरूरी होते है इसके अलावा यदि कोई खिलाड़ी अपना किट न भी लाये तो भी अकादमी उनको खेलने के लिए जरूरी किट उपलब्ध करवाएगा। क्रिकेट के हर डिपार्टमेंट जिनमे बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग के अलावा स्पेसिफिक ड्रिल्स , साइड ऑन बैटिंग एवं फिटनेस और वर्कआउट पर फोकस अकादमी करेगा। क्रिकेट को आगे बढ़ाने सामने आ रहे युवाओ से भारतीय क्रिकेट और आगे बढ़ेगा साथ ही युवा क्रिकेटरों को रणजी खिलाड़ियों से मिलने वाले क्रिकेटिंग टिप्स से अपने गेम में सुधार लाने में और फायदा होगा।