अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में मल्टीपर्पस ग्राउंड सहित जल्द शुरू हो सकता है बीपीएड का कोर्स
अटल बिहारी विश्वविद्यालय में कई सुविधाओं का विस्तार होना है। यूनिवर्सिटी की इन सुविधाओं के सम्बन्ध में हमारी बात सौमित्र तिवारी से हुई , उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की बीपीएड के कोर्स के लिए क्षात्रो को बहार न जाना पड़े इस वजह से यूनिवर्सिटी कोर्स को शुरू करवाने को प्रयासरत है। कोआर्डिनेशन समिति के फैसले के बाद ३० सीटों की क्षमता के साथ बीपीएड की पढ़ाई विश्वविद्यालय में प्रारम्भ हो जायेगा। यूनिवर्सिटी नए परिसर में स्थान्तरित हुआ है जो की ८० एकड़ में बिलासपुर के कोनी में है। खेल सुविधाओं में नए परिसर में जाने से खिलाड़ियों को क्या फायदा मिलेगा के सवाल पर श्री तिवारी बताते है की पहले फेज में मल्टीपर्पस ग्राउंड बनाया जा रहा है जिसमे वॉलीबॉल , बास्केटबॉल, कबड्डी, और जिम की सुविधा खिलाड़ियों को मिलेगा। सेकंड फेज में किन सुविधाओं का विस्तार किया जाना है के सवाल पर सौमित्र तिवारी ने कहा की फिलहाल आगे के निर्णय नहीं लिए गए है। यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सल ग्रोथ पढ़ने वाले क्षात्रो का होता है जिसमे खेल बहुत अहम् है और उसको बढ़ाने के लिए उपुक्त सुविधाएं और मैदान जरूरी है। नए परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के जाने से खेल सुविधाओं के विस्तार और सुविधाओं की उम्मीद की जा सकती है।