महामाया आईटीआई में ७ फरवरी से आयोजित होगा वार्षिक खेलकूद
शहर में व्यावसायिक तकनिकी शिक्षा दे रहे महामाया आईटीआई में पढ़ रहे क्षात्रो को शिक्षा के साथ ही साथ प्रतिवर्ष १ सप्ताह तक चलने वाले वार्षिक खेल कूद के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिलता है। ७ फरवरी से १४ फरवरी २०२२ के बीच महामाया आईटीआई में वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया जायेगा। संसथान के संचालक एसएल साहू ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त आयोजन में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे आउटडोर खेल के साथ ही कैरम, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेलो का आयोजन होता है, जिसमे संसथान के सभी क्षात्र एवं क्षात्राएँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। श्री साहू ने आगे कहा की इन खेलो में कई ऐसे खिलाड़ी भी प्रदर्शन करते है जो कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में भाग ले चुके है। वार्षिक खेलकूद के आयोजन से संसथान का उद्देश्य भाग ले रहे प्रतिभागियों को अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका देना है। खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को संसथान द्वारा विशेष पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।