मल्टीपर्पसे स्कुल गाँधी चौक में ३० जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार, जिला क्रीड़ा भारती की बैठक में हुआ निर्णय
जिला क्रीड़ा भारती की बैठक २६ जनवरी को हुआ, उक्त बैठक में ७५ करोड़ सूर्यनमस्कार पुरे देश में करने के संकल्प के सम्बंध में यह निर्णय लिया गया कि मल्टीपर्पज स्कूल गांधी चौक बिलासपुर में प्रातः 7.30 बजे ३० जनवरी को शहर में यह आयोजन किया जायेगा। जिला क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य सभी खिलाड़ियों को सूर्यनमस्कार की ओर मोड़ना है साथ ही सभी खेल संघो से यह आग्रह किया है कि अपने खिलाड़ियों को सूर्यनमस्कार करने हेतु मल्टीपरपज स्कूल भेजे और पुरे देश में 75 करोड़ सूर्यनमस्कार करने के लक्ष्य को पुरा करने में योगदान दें। बैठक में विभिन्न खेल संघों के सदस्य डॉ तारणीश गौतम, डॉ जयशंकर यादव, भूपेन्द्र पाण्डेय, धनीराम यादव, जाविद अली, डॉ युवराज श्रीवास्तव, हेम कुमार पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय उपस्थित हुए उक्त जानकारी जगदीश प्रसाद यादव जिला मंत्री जिला क्रीड़ा भारती बिलासपुर ने दी।