वॉलीबॉल में नियमित तैयारी से तैयार होते बेहतरीन खिलाड़ी
वॉलीबॉल में पसीना बहाते शहर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए खूब मेहनत कर रहे है। ओपन में होने वाले ट्रायल जो की बिते २ वर्षो से नहीं हो पाया है के सम्बन्ध में जिले के सचिव और वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी आर के शर्मा से इस सम्बन्ध में हुए हमारी बातचीत में उन्होंने बताया की कोरोना के वजह से ट्रायल बंद है। प्रतिवर्ष दिसंबर और जनवरी में ट्रायल होते थे जो की पाबंदियों के वजह से टलते जा रहे है। श्री शर्मा ने वॉलीबॉल के सम्बन्ध में बताते हुए कहा की खिलाड़ी स्मृति स्पोर्ट्स क्लब राजकिशोर नगर में लगातार खेल रहे है, जिनमे शहर के लगभग ५० से ज्यादा खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस करते है। अंडर १४, १७, १९ और सीनियर वर्ग में गर्ल्स और बॉयज शहर से वॉलीबॉल में विभिन्न टूर्नामेंट्स में खेलते है। प्रैक्टिस करते खिलाड़ियों में १२ खिलाड़ी अलग अलग वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर फॉरमेंस के आधार पर चुने गए है। श्री शर्मा ने बताया की यदुनंदन नगर तिफरा स्थित मैदान में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मेजबानी भी संघ कर चूका है। खिलाड़ियों के तैयारी के सम्बन्ध में जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया की स्मृति स्पोर्ट्स क्लब में फ्लड लाइट की भी सुविधा है जिससे बॉयज और गर्ल्स दोनों लगातार अपनी तैयारी में जुटे है, उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा की जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होंगी टूर्नामेंट्स में खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। खेल और खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ाने के मकसद से काम करने वाले श्री शर्मा कहते है की खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने का प्रयास हमेशा संघ करता है और उसके लिए वे अपने स्तर पर ही प्रयास करके आयोजन को करते आये है।
बेहतरीन कवरेज खेल और खिलाड़ियों के लिए साथ ही नया खेल स्टैंडबॉल के लिए भी कोई कवरेज दीजिये