खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाता डीपी विप्र महाविद्यालय
बिलासपुर के प्रतिष्ठित कॉलेज डीपी विप्र महाविद्यालय जहा प्रतिवर्ष हज़ारो बच्चे डिग्री के साथ साथ खेलो में भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय तौर पर देश राज्य और शहर का नाम रौशन करते आ रहे है। १९६९ में स्वर्गीय रामनारायण शुक्ल जी के मार्गदर्शन से प्रारम्भ हुआ यह महाविद्यालय अपने पिछले ५० वर्षो के इतिहास में हमेशा खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में योगदान करता आया है। किसी भी कॉलेज में खेल को आगे बढ़ाने में क्रीड़ा विभाग में बैठे अधिकारियो की बहुत महत्ती भूमिका होती है। डीपी कॉलेज में पूर्व में बीएस ठाकुर विभाग का संचालन करते थे आज उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे है डाक्टर अजय यादव। फुटबॉलर रहे श्री यादव का शुरू से खेल में जुड़े होने का फायदा कॉलेज को मिला। श्री यादव के अनुभव से कॉलेज को स्कुल लेवल में अच्छे परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी मिलते रहे जो कॉलेज की बनने वाली टीम में होने से प्रदर्शन में बहुत असर पड़ा। महाविद्यालय द्वारा हमेशा खिलाड़ियों को इस्तेमाल के लिए स्तरीय खेल सामग्री दी गयी जो की खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गेम चैंजेर रहे। नेशनल में परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को कॉलेज द्वारा ली जाने वाली फीस में भी छूट का प्रावधान होने से खेलने वाले विद्यार्थियों में अच्छे परफॉरमेंस देने का प्रयास बना रहता है। फुटबॉल के राज्य स्तरीय रेफरी रहे श्री यादव ने हमसे बातचीत में बताया की प्रतिवर्ष कॉलेज के ६० से ७० खिलाड़ी अन्तर यूनिवर्सिटी में खेलते आ रहे है। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया की फुटबॉल की सम्मानित संतोष ट्रॉफी में लगातार ५ बार खेल चुके जावेद खान डीपी विप्र के ही क्षात्र रहे है। इसी कड़ी में हॉकी में कई वर्षो तक यूनिवर्सिटी से खेली जय श्री हमने, इंटरनेशनल बेस बॉल खिलाड़ी लखन देवांगान जिसने एशिया कप में कांस्य पदक जीता, २०१६ में दक्षिण कोरिया में बेस बॉल के विश्व कप खेल चुकी अंजलि खलखो भी डीपी की ही क्षात्रा है। फुटबॉलर विशाल प्रजापति जो यूनिवर्सिटी की और से खेल चुके है, योग प्रशिक्षक एवं आल राउंडर मोनिका पाठक भी डीपी से निकले होनहार खिलाड़ी रहे है। श्री यादव ने हमसे जानकारी साझा करते हुए कहा की प्राचार्य डॉक्टर अंजू शुक्ल के द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को हमेशा प्राथमिकता में रखती है इसी कड़ी में महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष २९ अगस्त को खेल दिवस के दिन किसी भी खेल से जुड़े अंतरास्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी को मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज द्वारा आमंत्रित कर कॉलेज से खेलने वाले होनहार खिलड़ियों का सम्मान उनके हाथो से किया जाता है। खेल में हर एक क्षात्र उम्दा प्रदर्शन करे उसमे शामिल हो यह जरूरी नहीं इसी को देखते हुए कॉलेज के क्रीड़ा विभाग द्वारा विप्र खेल दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी स्ट्रीम जैसे कला, वाणिज्य, और विज्ञान के क्षात्रो और शिक्षकों को ३ हाउस में बांटकर तीन दिनों तक खेलो का महोत्सव कॉलेज में मनाया जाता है जिसमे सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है। कॉलेज द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में श्री यादव ने बताया कि कबड्डी, ताइक्वांडो, और जुडो के लिए मैट कि सुविधा है। कॉलेज में जिम और टेबल टेनिस की भी सुविधा है। ज्ञात हो कि २०२१-२२ में अन्तर कॉलेज फुटबॉल, तैराकी और बास्केटबॉल खेलो का सफल आयोजन महाविद्यालय कर चूका है। नैक द्वारा मान्यता प्राप्त डीपी विप्र महाविद्यालय का खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो सार्थक प्रयास किये जा रहे है उसी की परिणीति है की विश्विद्यालय एवं ओपन के टूर्नामेंट्स में शहर के कई अच्छे खिलाड़ी कॉलेज से अपना उम्दा परफॉरमेंस दे रहे है।