CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK सांदीपनी के छात्रों ने राज्य कराटे चैंपयिनशिप में पदक हासिल कर विद्यालय को किया गौरवान्वित
रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। स्पर्धा में विद्यालय के छात्र वंश पाटले ने 12 वर्ष आयु वर्ग के 70 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक तथा 10 वर्ष के 41 किलोग्राम वर्ग में संशुभ पाटले ने रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे।
दोनों छात्रों का चयन ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 04 से 06 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए, विद्यालय की कराटे कोच सुश्री फिजा बानो के मार्गदर्शन में दिल्ली के लिए टीम रवाना होगी।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ MUNGELI DESK राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा के चौथे दिन कलेक्टर राहुल देव ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
विद्यार्थियों की इस सफलता, पर विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दिया तथा छात्रों के क्रीड़ा विकास के लिए बेहतर वातावरण निर्मित करने का विश्वास दिलाया।