बिलासपुर रेलवे जोन दे रहा है बेहतरीन खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा
बिलासपुर रेलवे जोन २००३ से अस्तित्व में आया जो की भारत का १८ वां रेलवे जोन है। रेलवे जोन बनने के बाद से ही भारतीय रेलवे के तय गाइडलाइन्स के अनुसार बिलासपुर में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने उसमे सुधार करने एवं खेल और खिलाड़ियों की सुविधा हेतु राष्ट्रीय स्तर की सुविधा देने का काम रेलवे के द्वारा किया गया है। रेलवे में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर की यदि बात की जाये तो आज क्रिकेट के लिए सेकरसा मैदान, खो-खो , कबड्डी , हैंडबॉल मैदान, आर्चरी स्टेडियम, गोल्फ ग्राउंड, बॉक्सिंग का एकमात्र रिंग सहित कैंपस, नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉली-बॉल, बास्केट-बॉल, स्केटिंग रिंग, स्विमिंग पुल, जिम के साथ ही फुटबॉल ग्राउंड की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे इन तमाम सुविधाओं के लिए कर्मचारियों के वेतन से बहुत सामन्य सी राशि ली जाती है जिससे इन तमाम सुविधाओं को तय मानकों के हिसाब से सही मेंटेनेंस किया जा सके। रेलवे आज एक ऐसा संसथान है जो खेलो के लिए वृहद् स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर अपने काम करने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए उपलब्ध करवा रहा है। रेलवे में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के सम्बन्ध में जब हमने डीजीएम तन्मय माहेश्वरी से बात किया तो उन्होंने बताया की रेलवे प्रत्येक वर्ष २० से २५ नेशनल मेडलिस्ट को रिक्रूट करता है जो रेलवे की और से देश के लिए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में अपने खेल का प्रदर्शन करते है। श्री माहेश्वरी ने इस सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने वाले खिलाड़ियों को रेलवे न केवल रिक्रूट करता है बल्कि उन्हें परफॉर्म करने के लिए पूरी सुविधाएं एवं छूट दी जाती है जिससे उनके प्रदर्शन में कोई फर्क न पड़े। सीनियर खिलाड़ियों के रेलवे से जुड़ने से अच्छे परफॉरमेंस करने वाले मेडलिस्ट खिलाड़ियों का रेफेरेंस भी मिलता रहता है जिन्हे परफॉरमेंस और नियमानुसार रिक्रूट किया जाता है। श्री माहेश्वरी ने बताया की उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर को खेल संघो की जरूरत के हिसाब से हायरिंग पर भी दिया जा सकता है जिससे इन सुविधाओं को सेल्फ फाइनेंसिंग के द्वारा मैनेज किया जा सके। सब डिवीज़न रायगढ़ शहडोल और कोरबा में भी रेलवे के ग्राउंड्स और खेल के लिए तमाम सुविधाएं जिनमे इंडोर गेम्स की भी सुविधा मौजूद है। बिलासपुर के रेलवे जोन बनने के बाद जिस प्रकार से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है इससे आज कई बेहतर परफॉर्म करने वाले खिलाड़ीयो की खेप निकल रही है जो आगामी समय में विभिन्न खेलो में देश के लिए और बेहतर प्रदर्शन कर सकते है।