विज्ञान महाविद्यालय का खेल मैदान जल्द बनेगा पूर्ण विकसित खेल प्रांगण
शहर के विज्ञान महाविद्यालय का खेल मैदान २४ एकड़ में पूर्ण विकसित खेल परिसर के रूप में तब्दील होने वाला है। प्रगति मैदान के तर्ज पर बनने वाले इस मैदान को बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा ८ करोड़ की राशि खर्च करते हुए ४० फ़ीट की रोड, वॉकिंग एरिया, फ्लड लाइट वॉली बॉल, फ्लड लाइट कबड्डी, स्केटिंग एरिया , मल्टी जिम, टेबल टेनिस, योगा रूम, महाविद्यालय के लिए अलग से क्रीड़ा भवन, ४० टॉयलेट पुरुष एवं महिलाओ के लिए अलग-अलग, सुरक्षा को मद्देनज़र बाउंड्री वाल, भव्य एंट्री गेट एवं पार्किंग को खेल खिलाड़ियों के सुविधा हेतु महाविद्यालय को हस्तांतरण किया जा चूका है। महाविद्यालय के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी अजय सिंह ने हमे जानकारी देते हुए बताया की बहुत जल्द प्रांगण में फुटबॉल, हॉकी , नेट बॉल , हैंडबॉल , खोखो और ४०० मीटर के ट्रैक को भी विकसित किया जायेगा साथ ही वॉली बॉल का एक और कोर्ट एवं क्रिकेट के लिए टर्फ भी प्रस्तावित है। श्री सिंह ने बताया की मैदान में उपलब्ध जगह को पूर्ण विकसित करने की योजना है जिससे आने वाले समय में यहाँ कई टूर्नामेंट्स को एक साथ करवाया जा सकेगा। खिलाड़ियों को सही वातावरण मिले इसको देखते हुए प्लांटेशन को भी व्यापक पैमाने पर किया गया है। रेस्ट हाउस की सुविधा भी मैदान प्रांगण में है जिससे आगामी समय में किसी भी बड़े टूर्नामेंट्स में टीम और ऑफिसियल रुक सकते है। मैदान के रखरखाव के सम्बन्ध में बताते हुए श्री सिंह ने बताया की मैदान को सेल्फ फाइनेंसिंग से चलाने की योजना है जिसमे सामाजिक गतिविधिया और अन्य शिक्षण संस्थाओ या खेल संघो द्वारा मैदान को निर्धारित शुल्क अदा कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। खेल मैदान को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सीसी टीवी कैमरे से कवर्ड किया गया है। खिलाड़ियों को आगामी समय में विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान में अपने खेल को खेलने, निखारने एवं प्रैक्टिस करने के लिए सर्वसुविधायुक्त सुरक्षित कैंपस मिलेगा जहा विभिन्न खेल के खिलाड़ी एक साथ एक परिसर में प्रैक्टिस कर सकेंगे।