CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK राष्ट्रीय किकबाक्सिंग स्पर्धा में व्यायाम शिक्षिका एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी छत्तीसगढ़ की पूजा हुई सम्मानित
वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं पंजाब एसोसियेशन के तत्तावधन में 1 से 5 जुलाई तक लवली प्रोफीशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की व्यायाम शिक्षिका पूजा पांडेय ने रिंग इवेंट, फुल कांटेक्ट, लो किक एवं के वन इवेंट्स मे निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल एवं पंजाब एसोसियेशन की अध्यक्ष आई.आर. एस. श्रीमती गरिमा सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर इन्हें सम्मानित किया। उक्त प्रतियोगिता में देशभर के 29 राज्यों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के 52 किकबाकसर और 8 आफिशियल की टीम हुई ने हिस्सा लिया.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ CENTRAL DESK राष्ट्रीय किकबाक्सिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की किकबाक्सिंग टीम ने 12 स्वर्ण सहित कुल 30 पदक जीते
पूजा की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, कल्यानिका पालिक स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी हिमद्रि मुनि, प्राचार्य डॉ विनीत गाबा, छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट व किकबॉक्सिंग अकादमी की संचालक प्रीति मिश्रा, आरती ग्रुप आफ कंपनी के डायरेटर राजीव अग्रवाल, मनीष मण्डल, राजीव मुंदड़ा, सहित संघ के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।