फाउंडेशन की नर्सरी से निकलते बेहतरीन क्रिकेटर्स
क्रिकेट के स्कुल से सिखते बच्चियों का ऐसा फाउंडेशन बना है की एसजीऍफ़आई स्कुल के क्वालीफाई मैचेस में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला । मानसी उपाध्याय, चांदनी केवट, तानिया बेरिआ, जैस्मिन पटनायक , प्रावलीन कौर, और रिमी गार्जियन ने बिलासपुर जिले के अंडर १९ टीम से हाल ही में खेलते हुए दुर्ग, बस्तर और रायपुर के खिलाफ खेले मैचों में शानदार परफॉरमेंस से एकतरफा जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये सभी खिलाड़ी शहर के फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू होते जिनमे बैटिंग बोलिंग और फील्डिंग सभी के गुड़ सिखते एवं नियमित प्रैक्टिस से निखरते इन होनहार शहर की खिलाड़ी मैदान में पुरे जोश से प्रैक्टिस कर रही है। फाउंडेशन के कोच आर के राव से कोचिंग प्राप्त करती इन खिलाड़ियों के सम्बन्ध में जब उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा की प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट के हर फील्ड में नियमित प्रैक्टिस करते इन खिलाड़ियों में नेक्स्ट लेवल की स्किल्स डेवेलोप हो रहे है। प्रत्येक खिलाड़ियों को उनके स्किल्स के हिसाब से तैयार करते फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी क्रिकेटिंग बेसिक्स पर फोकस करते हुए खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है। शहर में क्रिकेट की नयी खेप फाउंडेशन की नर्सरी से निकल रहे है जो आज विभिन्न मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।