CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स का ओवरआल चैंपियन बना बिलासपुर
150 खिलाड़ियों ने किया स्पर्धा में हिस्सेदारी
राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स स्पर्धा का आयोजन सीएमडी कॉलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 2 जुलाई को संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 150 खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर ने भाग लिया.
स्पर्धा का उद्घाटन इंटरनेशनल स्टैंडवॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट जावेद अली ने किया. छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर ने बताया कि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे नगर विधायक शैलेश पांडे उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता योग आयोग के सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह ने किया. विशिष्ट अतिथि सी.एम. दुबे महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी, कांग्रेस के नगर सचिव यू मुरली राव, युसूफ हुसैन की उपस्थिति में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.
टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार बिलासपुर की टीम विजेता बनी और उपविजेता का खिताब बालोद जिले की टीम को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर, सेक्रेटरी घनश्याम सिंह, रेफरी काउंसिल के चेयरमैन जितेंद्र साहू, रमेश शर्मा, शेख मोहम्मद रिजवान, संदीप कुर्रे, वासुदेव, सुश्री डॉली कुजूर, अजय सूर्यवंशी, अरबाज अली, विष्णु तिवारी आदि का रहा.